कोरबा। शासकीय इंजी. विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महा विद्यालय कोरबा के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय कुमार पटेल , प्रो. मधु एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी एल साय के मार्ग दर्शन में रा से यो स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कोरकोमा के शिव नगर और सौरापारा में युवाओं एवं महिलाओं, बच्चों को जागरूक किया गया।

स्वयं सेविका ने बताया कि नशे की चपेट में युवा पीढी सबसे अधिक हैं युवा ही नहीं बच्चे, वृद्ध एवं महिलाएं भी इसका शिकार होते जा रहे हैं जिससे कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। सादा जीवन उच्च विचार जैसे सरल उपायों का उपयोग कर हम अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं और जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें यदि हम खुद ही नशे का सेवन करेंगे तो दूसरों को भला क्या सलाह दे सकते हैं इसलिए भी हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। के साथ nss कर रही लोगों को जागरूक। प्रो अजय पटेल द्वारा नशा, धूम्रपान एवं इनसे होने वाले बीमारियों और दुर्घटनाओं की ओर इशारा करते हुए सभी को जानकारी दे जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती पार्वती देवी स्वर्णकार, श्रीमती केकती यादव, उजाला देवी, ज्योति यादव, लवन्या, भूपेंद्र स्वर्णकार, चिंगरी, पारो, आलू, बल्लू आदि की उपास्थि रही।