कोरबा। यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहनों के चालन पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा निर्देश दिया गया है। यातायात व थाना स्टाफ के द्वारा समय-समय पर एवं अभियान चला कर ऐसे वाहन चालकों की धरपकड़ एवं चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक भी अपने नगर भ्रमण के दौरान नजर बनाए रखते हैं। शनिवार को उन्होंने अपने ही स्टाफ द्वारा उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की है।
बताया गया कि पुलिस कप्तान शनिवार को नगर से गुजर रहे थे कि इस दौरान उनकी नजर टीपी नगर से सीएसईबी चौक के मध्य बुलेट पर सवार होकर जा रहे आरक्षक पर पड़ी। उसकी बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था जो तेज आवाज कर रहा था। कप्तान ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके उपरांत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ उक्त आरक्षक गोपी राम दिव्य की बुलेट क्रमांक cg12 as 5467 का चालान कर 2300 रुपये जुर्माना आरोपित करने के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई। बुलेट में लगा मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के जरिए आम जनता में यह संदेश दिया है कि कानून कायदे से ऊपर कोई भी नहीं है। नियम-कानून का पालन सबको करना पड़ेगा, चाहे वह पुलिस का ही कर्मचारी-अधिकारी क्यों ना हो।
KORBA: SP ने पकड़ा आरक्षक का बुलेट, जुर्माना भरना पड़ा
Related Posts
Khem Lal Sahu
Editor & Publisher
Contact Us
Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India
Email:
mormati.in@gmail.com
Contact Number:
+91 78985 90004
Important Pages
© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.